नई दिल्ली ।। केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने चीन में आयोजित प्रथम एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर लौटी भारतीय हॉकी टीम को बुधवार को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

खेल मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें जब यह मालूम हुआ कि हॉकी इंडिया (एचआई) की ओर से खिलाड़ियों को 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है, तब उन्हें बहुत दुख हुआ। इसी कारण वह राष्ट्रीय खेल विकास कोष से हॉकी टीम को 25 लाख रुपये जारी कर रहे हैं।

माकन ने इस बात को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया कि हॉकी खिलाड़ियों के मन में यह बात घर कर गई है कि उनके और इस खेल के हित के लिए खेल मंत्रालय कुछ नहीं कर रहा है। माकन ने कहा, “मंत्रालय ने बीते छह महीनों में हॉकी के लिए 7.8 करोड़ रुपये जारी किए हैं।”

“मैं व्यक्तिगत तौर पर हॉकी में रुचि लेता हूं। मेरा प्रयास रहता है कि हॉकी टीम के प्रदर्शन पर खुद ही नजर रखूं लेकिन जब मुझे यह मालूम हुआ कि भारतीय कप्तान ने हॉकी के उत्थान में मेरे द्वारा किए जा रहे कार्यो को लेकर निराशा जाहिर की है तो मुझे बहुत दुख हुआ।”

इससे पहले, भारतीय टीम के कप्तान राजपाल सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि पंजाब सरकार ने टीम को 25 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। राजपाल ने इसे लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अगर सरकार राष्ट्रीय खेल से जुड़े खिलाड़ियों के हित के बारे में नहीं सोचेगी तो भला कौन सोचेगा?

खेल मंत्रालय और पंजाब सरकार द्वारा घोषित पुरस्कार राशि को मिला दिया जाए तो टीम के प्रत्येक सदस्य को लगभग तीन लाख रुपये मिलेंगे। यह राशि हॉकी इंडिया (एचआई) द्वारा जारी 25 हजार रुपये से काफी बड़ी है, जिसे खिलाड़ियों ने स्वीकार करने से इंकार कर दिया।

इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने ओरडोस में छह मैचों में तीन गोल करने वाले युवा खिलाड़ी युवराज वाल्मिकी को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान यह घोषणा की।

वाल्मिकी की प्रतिभा के कायल उनके गुरु और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्ले ने इसे लेकर खुशी जाहिर की है। धनराज ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी का सम्मान होना ही चाहिए। वाल्मिकी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उसने देश का मान बढ़ाया है। मैं उसकी सफलता से खुश हूं।”

पहली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर स्वदेश लौटी देश की हॉकी टीम ने खेल मंत्रालय की ओर से घोषित पुरस्कार राशि को ठुकरा दिया है। मंगलवार को आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में खेल मंत्री अजय माकन ने प्रत्येक खिलाड़ी को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की थी।

चीन के ओरडोस शहर में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। भारतीय टीम के कप्तान राजपाल सिंह का कहना है कि टीम के खिलाड़ियों का सम्मान ठीक तरीके से नहीं किया गया।

राजपाल ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, “खेल मंत्री हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। पुरस्कार राशि अच्छी होने से न केवल वर्तमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि भविष्य में भी युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल के प्रति आकर्षित होंगे ।” उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट के जरिए 4-2 से मात दी थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here