लॉस एंजेलिस ।। अमेरिका के सबसे बड़े शहरों से एक लॉस एंजेलिस को स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड समर गेम्स-2015 की मेजबानी मिली है।
इन खेलों में 170 देशों के 7000 एथलीट हिस्सा लेंगे। इसके अंतर्गत 21 स्पर्धाओं का आयोजन होगा और लगभग पांच लाख लोग इन खेलों को देखने के लिए लॉस एंजेलिस पहुंचेंगे।
स्पेशल ओलम्पिक इंटरनेशनल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष तिमोथी पी. श्रीवेर ने कहा कि लॉस एंजेलिस को उसकी शानदार सुविधाओं और स्पेशल ओलम्पिक के उद्देश्य की गूढ़ जानकारी के कारण मेजबान के तौर पर चुना गया है।
अगला स्पेशल ओलम्पिक दक्षिण कोरिया में 2013 में होगा। इस वर्ष जुलाई में ग्रीस की राजधानी एथेंस में भी स्पेशल ओलम्पिक का आयोजन किया गया था।