
नई दिल्ली ।। खबर है कि सहारा ने 100 मिलियन डालर यानी करीब 500 करोड़ रुपये में फोर्स इंडिया की 42.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके बाद अब इस टीम का नाम सहारा फोर्स इंडिया हो गया है। सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा और यूबी ग्रुप के विजय माल्या ने इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किए।
अब कंपनी में विजय माल्या की हिस्सेदारी भी घटकर 42.2 फीसदी रह गई है। वहीं बाकि 15 फीसदी हिस्सेदारी मोल परिवार के पास है। सहारा ग्रुप के साथ हुए इस समझैते के बाद अब सुब्रत राय सहारा- सहारा फोर्स इंडिया के निदेशक बोर्ड के चेयरमैन होंगे जबकि माल्या पहले की तरह टीम प्रिसिंपल और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर काम करते रहेंगे।