कराची ।। पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मध्यम गति के गेंदबाज वहाब रियाज ने आस्ट्रेलिया की घरेलू बिग बैश लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में खेलने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

वहाब ने वर्तमान काउंटी सत्र में अपने क्लब केंट की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने फ्रेंड्स लाइफ ट्वेंटी-20 काउंटी स्पर्धा में 20 विकेट हासिल किए हैं। चयनकर्ताओं के मुताबिक वहाब को आराम के तहत जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस टिब्यून’ ने वहाब के हवाले से लिखा है, “मुझे बिग बैश लीग में इस वर्ष खेलने का प्रस्ताव मिला था लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया। यह अच्छा टूर्नामेंट है लेकिन मेरा ध्यान इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली आगामी श्रृंखलाओं पर है।”

उल्लेखनीय है कि बिग बैश लीग में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने खेलने को लेकर हामी भर दी है जिनमें पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी शामिल हैं। पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के साथ अक्टूबर में आमने-सामने होगी।

इसके बाद वह अगले वर्ष इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी। वहाब का कहना है कि श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली श्रृंखला और बिग बैश लीग के बीच में थोड़ा अंतराल है लेकिन वह कोई जोखिन नही उठाना चाहते जिससे वह चोटिल हों।

पत्र के मुताबिक वहाब ने कहा, “श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली श्रृंखला और बिग बैश लीग के बीच में थोड़ा अंतराल है लेकिन मैं अपने खेल पर अतिरिक्त जोर नहीं देना चाहता। मैं अपना पूरा ध्यान पाकिस्तान के लिए खेलने पर लगाना चाहता हूं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here