न्यूयार्क ।। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार एसाम उल हक कुरैशी शानदार जीत के साथ अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए हैं जबकि सानिया मिर्जा और एलीना वेस्नीना की जोड़ी को तीसरे दौर में हार का मुंह देखना पड़ा है।

‘इंडो-पाक एक्सप्रेस’ के नाम से प्रसिद्ध बोपन्ना और कुरैशी की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के पॉल हेनले और बेल्जियम के डिक नॉरेमैन की जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित किया।

दूसरी ओर, भारत की सानिया और रूस की वेस्नीना की जोड़ी को महिला युगल स्पर्धा के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य की इवेता बेनेसोवा और बारबोरा जहलावोवा स्ट्रायकोवा की नौंवी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सानिया और वेस्नीना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6[7-4], 7-6[7-5] से शिकस्त दी।

पुरुष एकल वर्ग में विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने तीसरे दौर में अर्जेटीना के डेविड नलबैंडियन को 7-6(7-5), 6-1, 7-5 से शिकस्त दी जबकि चौथी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया।

पांचवीं वरीयता प्राप्त डेविड फेरर ने जर्मनी के फ्लोरियन मायेर को 6-1, 6-2, 7-6[7-2] से मात दी। 21वीं वरीयता प्राप्त एंडी रॉडिक ने फ्रांस के जूलियन बेनेटो को 6-1, 6-4, 7-6[7-5] से पराजित किया।

अमेरिका के जॉन इश्नर ने हमवतन एलेक्स बोगोमोलोव जूनियर को 7-6[11-9], 6-4, 6-4 से हराया जबकि 12वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के जाइल्स सिमोन ने अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो को 4-6, 7-6[7-5], 6-2, 7-6[7-3] से शिकस्त दी।

महिला एकल वर्ग में विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी वेरा ज्वोनारेवा ने चौथे दौर में 22वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की सबिने लिसिकी को 6-2, 6-3 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि नौंवी वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर ने रूस की मारिया किरिलेंको को 6-2, 6-7(15-17), 6-3 से शिकस्त दी।

दूसरी ओर, 26वीं वरीयता प्राप्त इटली की फ्लाविया पेनेटा ने 13वीं वरीयता प्राप्त चीन की पेंग शुआई को 6-4, 7-6[8-6] से हराकर अंतिम-8 दौर में जगह बनाई वहीं जर्मनी की अनेगेलिक केरबर ने रोमानिया की मोनिका निकूलेसकू को 6-4, 6-3 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here