ढाका ।। शाकिब अल हसन को कप्तानी से हटाए जाने से बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ हैरान हैं। लॉ का कहना है कि जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की हार शाकिब की कप्तानी छिनने की वजह नहीं है बल्कि इस दौरान कई ऐसी घटनाएं घटी जिससे उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी।

समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ ने लॉ के हवाले से लिखा है, ” मैं हैरान था। इस बारे में मेरी क्या प्रतिक्रिया है यह कहना मुश्किल है लेकिन इस खबर को सुनकर मैं काफी हैरान हुआ। यह निर्णय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड [बीसीबी] का है इसलिए हमें बोर्ड के साथ चलना होगा।”

उल्लेखनीय है कि हाल में जिम्बाब्वे दौर पर खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच और पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था। इस दौर से लौटने के बाद बीसीबी ने शाकिब और उप कप्तान तमीम इकबाल को उनके पद से हटा दिया।

पत्र के मुताबिक लॉ ने कहा, “इस बारे में मुझसे सलाह नहीं ली गई क्योंकि मैं अवकाश पर था। मुझे लगता है कि शाकिब को कप्तानी पद से हटाए जाने की वजह केवल जिम्बाब्वे दौरे पर मिली हार नहीं है बल्कि इसके अन्य कारण भी हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here