मुम्बई ।। दिल्ली में बुधवार को हुए बम विस्फोट की घटना को देखते हुए महाराष्ट्र के मुम्बई सहित अन्य शहरों में रविवार को होने वाले गणेश विसर्जन उत्सव के अवसर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

दिल्ली में बुधवार को हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की जाने चली गईं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दिल्ली में हुए बम विस्फोट से सबक लेते हुए और 11 सितम्बर को गणेश विसर्जन उत्सव को देखते हुए पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक जिसमें सुरक्षा की समीक्षा की गई।

चव्हाण ने बैठक के बाद कहा, ” मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग इस प्रकार की घटना से बचने के लिए हमेशा चौकन्ना रहें और पुलिस तथा सुरक्षाकर्मियों को अपना सहयोग दें। गणेश पूजा या विसर्जन में जाने वाले लोग बैग या अन्य प्रकार के पैकेट न ले जाएं।”

इस बैठक में राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार, गृहमंत्री आर. आर. पाटिल, आतंकवादरोधी दस्ता के प्रमुख राकेश मारिया, राज्य की खुफिया विभाग के प्रमुख के. एल. प्रसाद और अन्य उच्च अधिकारियों ने भाग लिया।

मुम्बई के पुलिस आयुक्त ने कहा, “हमने सभी प्रमुख जगहों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था कर दी है। सड़कों पर जगह-जगह पर चेकपोस्ट लगाने के साथ ही वाहनों की जांच की जा रही है।”

गृहमंत्री पाटिल ने लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना पुलिस को तुरंत दें।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here