अहमदाबाद ।। पूर्व केंद्रीय कपड़ा मंत्री शंकरसिंह वाघेला ने रविवार को गुजरात में जल्द चुनाव होने की भविष्यवाणी की। उन्होंने गुजरात में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है।

नई जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए वाघेला ने यहां संवाददाताओं से कहा, “खुद को दांव-पेंच के दलदल में फंसा महसूस कर रहे मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी इससे निकलने की राह तलाश रहे हैं।”

वाघेला ने कह कि गुजरात में निर्धारित समय से पहले चुनाव होना तय है, इसलिए उनकी पार्टी ने भी जल्द तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि वाघेला ने पिछला चुनाव गोधरा क्षेत्र से लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करन पड़ा था। कांग्रेस ने हाल ही में रुतबा बढ़ाते हुए उन्हें चुनाव प्रचार की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है।

पार्टी के राज्य प्रमुख अर्जुन मोदवाडिया एवं विपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में वाघेला ने स्पष्ट रूप से दावा किया कि अगले चुनाव में ‘टीम कांग्रेस’ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] पर भारी पड़ेगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here