गाजियाबाद ।। गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के करीब एक दर्जन गांवों के किसानों ने रविवार को एक ‘महापंचायत’ का आयोजन कर डुंडाहेरा गांव में प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना [एसडब्ल्यूएमी] का विरोध करने का निर्णय लिया।

किसान इस परियोजना के खिलाफ 19 सितम्बर को प्रदर्शन करेंगे।

किसान नेता सत्यपाल चौधरी ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए भट्ठी लगने से ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। गाजियाबाद के चिपियाना गांव में महापंचायत का आयोजन हुआ।

महापंचायत में निर्णय लिया गया कि वे इस परियोजना का विरोध करेंगे। गांव के लोग गाजियाबाद नगर निगम के समक्ष आगामी 19 सितम्बर को प्रदर्शन करेंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here