सतना ।। मध्य प्रदेश के सतना जिले में गुरुवार शाम नदी पार करते समय स्कूली बच्चों से भरी नाव के पलटने से चार छात्राओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भोपाल में अपने आवास पर राज्यपाल राम नरेश यादव के सम्मान में शुक्रवार को आयोजित भोज भी स्थगित कर दिया है और मृतको के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर गुरुवार शाम को प्राथमिक पाठशाला की छात्राएं अन्य लोगों के साथ नाव से टमस नदी पार कर गौरैया गांव जा रही थी। तभी नदी में नाव असंतुलित होकर पलट गई। जब हादसा हुआ तब नाव में 35 लोग सवार थे। किसी तरह 30 लोगों को बचा लिया गया, मगर पांच की मौत हो गई।

गौरैया पंचायत के सचिव वीरेद्र सिंह ने बताया है कि देर रात तक चले तलाशी अभियान के बाद पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here