ग्वालियर ।। मध्य प्रदेश में लूट के इरादे से डेढ़ दर्जन हत्याएं करने वाले सीरियल किलर सरमन शिवहरे की ससुराल से पुलिस ने पांच लाख रुपये से भी अधिक मूल्य के चोरी के हीरे बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस को कुछ और महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं।
पुलिस के मुताबिक सतना जिले में एक व्यापारी दम्पत्ति को गोली मारने के बाद पकड़े गए सीरियल किलर सरमन शिवहरे ने कथित तौर पर डेढ़ दर्जन हत्या की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी। चौकाने वाले कुछ तथ्य भी पुलिस के हाथ लगे हैं। उससे अलग-अलग क्षेत्र की पुलिस पूछताछ कर रही है।
इंदरगंज पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद गुरुवार शाम को आनंद नगर स्थित सरमन के ससुराल से राजेंद्र साहू हत्याकांड के दौरान लूटे गए ब्रीफकेस के साथ लगभग पांच लाख रुपये के हीरे भी बरामद किए हैं। इसके अलावा विजय जैन हत्याकांड के समय लूटा गया बैग भी बरामद किया गया है।