शिलांग ।। मेघालय के दक्षिणी गारो पहाड़ी जिले की कोयला खान में जहरीली गैस [सल्फर डाई ऑक्साइड] घुलने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई।

समरक्षण संस्थान के कमाल मेधी ने बताया, “गारुगिटीम स्थित कोयले की खान में सल्फर डाई ऑक्साइड की वजह से हमने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है।”

गारुगिटीम, बालपाकरम राष्ट्रीय पार्क के पास स्थित है।

मेधी ने बताया कि यह दुर्घटना 24 अगस्त को हुई थी लेकिन इसके बारे में जानकारी रविवार को तब हुई जब 100 फुट गहरे गड्ढे से बाहर निकले दो खनिकों ने ग्रामीणों को इसके बारे में जानकारी दी।

मेधी ने कहा, “तीनों खनिकों के शव अभी भी गड्ढे में ही पड़े हैं।”

राज्य में अवैज्ञानिक ढंग से खनन होने के कारण नदियों के विशेषकर जेंतिया पहाड़ी जिले के प्रमुख स्रोत अम्लीय हो गये हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here