हैदराबाद ।। हैदराबाद पुलिस ने हिंदू वाहिनी के छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पिछले सप्ताह अल्पसंख्यक समुदाय के आठ लोगों पर हुए हमलों के पीछे के रहस्य का खुलासा करने का दावा किया है। 

पुलिस आयुक्त ए.के. खान के अनुसार, आयुक्त के कार्य बल के दस्ते ने हमलों के पीछे के रहस्य को सुलझा लिया है। ये हमले आठ-नौ नवम्बर की रात शहर में विभिन्न स्थानों पर हुए थे।

पुलिस आयुक्त कार्यालय से रविवार रात जारी हुए एक बयान में कहा गया है, “पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिलें, तीन छड़ें, एक चाकू और छह मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।”

आरोपियों में सभी 20 वर्ष आयु वर्ग के हैं। इसमें एक का नाम के. उन्नीकृष्णा है, जो केरल से है और सिनेमा कलाकार है। एक आरोपी सूर्य वंशी संतोष फैशन टेक्न ॉलॉजी का विद्यार्थी है और आदिलाबाद जिले का निवासी है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी बाघलिंगमपल्ली उद्यान में आठ नवम्बर को जमा हुए थे और उन्होंने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमले की साजिश रची थी। उसी रात उन्होंने लोहे की छड़ों और चाकू से पांच विभिन्न स्थानों पर आठ लोगों पर हमले किए थे। दुपहिया से जा रहे आरोपियों को सिर में गम्भीर चोटें आई थीं।

श्रृंखलाबद्ध इस हमले से अफरातफरी मच गई थी। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का पुलिस से आग्रह किया था। 

एमआईएम ने हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एमआईएम के नेताओं ने आशंका जाहिर की है कि शहर के शांतिपूर्ण वातावरण को अशांत करने के लिए जानबूझकर हमले किए गए थे।

एमआईएम के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया को शहर के दौरे की अनुमति दिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि पिछले सप्ताह हुए दौरे के दौरान शहर में भड़काऊ भाषण देने के लिए तोगड़िया के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here