नई दिल्ली/पटना/मुंबई ।। अन्‍ना के आंदोलन की आलोचना करने वाले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल में बगावत हो गई है। दिल्ली से उनकी पार्टी के इकलौते विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने अन्ना के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीते दिनों लालू यादव ने आंदोलन पर आलोचनात्मक टिप्पणी की थी।

रामलीला मैदान में अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए आसिफ ने कहा कि लालू यादव द्वारा अन्ना हजारे पर की गई टिप्पणी से वह क्षुब्ध हैं, इसलिए राजद छोड़ रहे हैं। आसिफ दक्षिण दिल्ली की मुस्लिम बहुल ओखला विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

अन्ना की आलोचना करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा था कि संसद सुप्रीम है और अन्ना या उनकी सिविल सोसायटी हमें कुछ करने के लिए निर्देश नहीं दे सकती।

उधर, कांग्रेस के कई सांसदों ने भी खुले आम अन्‍ना, उनके आंदोलन और जन लोकपाल बिल का समर्थन किया है। मुंबई में सांसद प्रिया दत्‍त ने अन्‍ना हजारे का समर्थन करते हुए कहा है कि वह मजबूत लोकपाल बिल के पक्ष में हैं। मुंबई में अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए अन्‍ना समर्थकों के इस सवाल के जवाब में कि वो लोकपाल बिल पर पार्टी के साथ हैं या जनता के साथ है। इस पर प्रिया दत्‍त ने कहा कि वह जनता के साथ हैं।

प्रिया दत्‍त ने अन्‍ना की इस मांग का समर्थन किया है कि पीएम और न्‍यायपालिका को लोकपाल के दायरे में लाया जाना चाहिए। हालांकि प्रिया दत्‍त ने यह भी कहा कि उन्‍हें लोकपाल पर दोनों बिलों में खामी नजर आती है। कांग्रेस के एक और सांसद संजय निरुपम ने भी कहा कि वह खुले आम अन्‍ना के आंदोलन का समर्थन करते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here