नई दिल्ली ।। योग गुरू बाबा रामदेव ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात कर उनसे अन्ना हजारे के मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। इसके बाद बाबा रामदेव अन्ना हजारे से मिलने तिहाड़ जेल पहुंच गए।

 

बाबा ने राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान अपने साथी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ हो रही जांच का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह इस मामले में केंद्र को निर्देश दें कि वह स्वतंत्र न्यायिक आयोग का गठन करके पूरे मामले की जांच कराए।

रामदेव सुबह करीब 11 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उनकी प्रतिभा पाटिल से मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। उन्होंने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा। उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था।

मुलाकात के बाद योगगुरू ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि अन्ना हजारे को दिल्ली पुलिस ने असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किया है। उनको बिना शर्त रिहा करने और शांतिपूर्ण तरीके से अनशन करने का अधिकार देने के लिए वह तत्काल हस्तक्षेप करें।

जब बाबा से पूछा गया कि क्या वह और अन्ना साथ-साथ हैं, तो इसके जवाब में योग गुरु ने कहा कि हम पहले भी साथ थे और अब भी साथ हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव ने कालाधन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अनशन किया था, जिसे केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने आधी रात को दबा दिया था। बाद में बाबा को अपना अनशन बिना किसी परिणाम को हासिल किये बिना ही तोड़ना पड़ा था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here