कोलकाता ।। पश्चिम बंगाल सरकार ने बरसों पुराने टैक्नीशियंस स्टूडियो के आधुनिकीकरण व मरम्मत के लिए 18 करोड़ रुपये की एक परियोजना शुरू की है। प्रख्यात फिल्मकार सत्यजीत रे ने ‘पाथेर पांचाली’ फिल्म के कुछ दृश्य इसी स्टूडियो में फिल्माए थे।

प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से कहा, “टैक्नीशियंस स्टूडियो बहुत खराब हालत में है। हमने इसके आधुनिकीकरण व नवीनीकरण पर 18 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है।”

उन्होंने राज्य सरकार के इस कदम को फिल्म जगत के लोगों के लिए दुर्गा पूजा का उपहार बताया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की भागीदारी नहीं चाहती क्योंकि इससे इसमें काफी समय लग जाएगा।

राज्य के लोक निर्माण विभाग को इस परियोजना पर अमल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हुगली जिले के उत्तरपारा में कोलकाता नगरनिगम की ओर से दी गई 100 एकड़ से ज्यादा जमीन पर जल्दी ही फिल्म सिटी विकसित करने का काम शुरू करेगी।

इस दौरान ममता के साथ मौजूद बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रोसेनजीत ने सरकार के टैक्नीशियन स्टूडियो को नए अवतार में पेश करने के फैसले पर प्रसन्नता जताई।

प्रोसेनजीत ने कहा, “इस स्टूडियो से बहुत सा इतिहास जुड़ा हुआ है। रे ने अपनी ‘पाथेर पांचाली’ फिल्म यहीं से शुरू की थी।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here