पटना ।। बिहार में शनिवार को ‘मद्यनिषेध दिवस’ मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोगों में जागरूकता के लिए पटना सहित राज्य के करीब सभी जिला मुख्यालयों में साइकिल रैली निकाली गई। कई स्थानों पर चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

लोगों को मद्यनिषेध के प्रति जागरूक करने के लिए पटना में राजभवन से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मिलर स्कूल तक जाकर समाप्त हो गई। इस रैली में कई वरिष्ठ लोगों ने हिस्सा लिया। 

इसके अलावा बाढ़, मुंगेर, सुपौल, पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर सहित कई इलाकों में भी मद्यनिषेध दिवस के मौके पर विभिन्न रैलियां निकाली गईं जिनमें स्कूली बच्चों सहित प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया। पटना सचिवालय में इस मौके पर एक लघु चलचित्र का भी लोकार्पण किया गया जिसमें शराब से होने वाले नुकसान को दिखाया गया। 

इधर, पटना में लायंस क्लब द्वारा शनिवार से दो दिनों तक शराब छुड़ाने के लिए मुफ्त काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि शराब के आदी लोगों को इस लत से छुटकारा पाने में काउंसलिंग से काफी फायदा मिलता है। 

गौरतलब है कि मद्यनिषेध को लेकर राज्यभर में शराब की दुकानें शनिवार को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here