सीवान/पटना ।। बिहार के सीवान जिले में बसंतपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प में मारे गए सभी तीन लोगों के परिजनों को राज्य सरकार ने एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीनों लोगों की मौत पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने घायलों का इलाज भी सरकारी खर्च पर कराए जाने की बात कही। घायलों के इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुख्य चिकित्सक को उन्होंने दिशा निर्देश दिया।

राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने कहा है कि पूरे मामले की जांच सारण क्षेत्र के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गुप्तेश्वर पांडेय कर रहे हैं। घटना की वीडियोग्राफी कराई गई है तथा फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मदारपुर गांव में कुछ लोगों ने एक महिला को बच्चा चोरी के आरोप में बंधक बना लिया था। कुछ लोग महिला की पिटाई कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस महिला को हिरासत में लेने गांव पहुंची तो लोगों का गुस्सा पुलिस पर ही फूट पड़ा और ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी प्रारम्भ कर दी।

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई करनी पड़ी। इस दौरान मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस झड़प में तीन पुलिसकर्मी सहित 18 लोग भी घायल हो गए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here