नवादा ।। बिहार के नवादा जिले की जेल में जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से मारे गए छापे में मोबाइल फोन समेत बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) दीवान जफर हुसैन खान और अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने जेल में छापामार कर विभिन्न वार्डो से एक मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, बड़ी मात्रा में गांजा समेत और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए।
एसडीओ ने बताया कि जेल अधिकारियों को जेल में आपत्तिजनक वस्तुओं के पहुंचने के मामले में जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि नवादा जेल में कई खूंखार नक्सली और अपराधी बंद हैं।