जमुई ।। बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के पकरी गांव से अगवा किए गए सात श्रमिकों को सोमवार की सुबह नक्सलियों ने मुक्त कर दिया। 

जमुई के पुलिस अधीक्षक रामनारायण सिंह ने बताया कि सभी अगवा श्रमिकों को नक्सलियों ने सोनो जंगल के चकलापत्थर इलाके में मुक्त किया। उन्होंने बताया कि सभी श्रमिक सकुशल हैं। सिंह के मुताबिक मुक्त हुए श्रमिकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

उन्होंने दावा किया कि पुलिस की लगातार छापेमारी के कारण बढ़ते दबाव में आकर नक्सलियों ने अगवा श्रमिकों को रिहा किया। 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात एक पुल निर्माण में लगे निजी कम्पनी के शिविर पर धावा बोलकर नक्सलियों ने सात श्रमिकों को अगवा कर लिया था। सूत्र इसकी वजह जबरन पैसा वसूली बता रहे हैं। रविवार को अपहृत श्रमिकों के परिजनों ने भी नक्सलियों से उन्हें छोड़ने की अपील की थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here