पटना ।। पटना रेलवे स्टेशन पर मौजूद सभी लोगों की आंखों में आंसू छलक आए जब दिल्ली के रोहिणी, सेक्टर 24 से अगवा डेढ़ वर्षीया मिश्का 27 घंटे के बाद गुरुवार को अपनी मां मानसी खरबंदा से लिपटकर रोने लगी।

मंगलवार को नौकरानी ममता ने मिश्का को अगवा कर लिया था। पुलिस के अनुसार मिश्का को बुधवार की शाम ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से बरामद कर लिया गया और नौकरानी ममता की गिरफ्तारी हो गई है।

पटना राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक सुरेश चौधरी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को दिल्ली पुलिस का फोन आया था जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

मिश्का की मां मानसी बताती हैं, “मंगलवार को जब हम सभी अपने-अपने कार्यालय गये थे तब घर की नौकरानी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली 18 वर्षीया ममता ने मिश्का को अगवा कर लिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी और प्राथमिकी दर्ज कराई गई।” उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए ममता को बतौर नौकारानी घर में रखा गया था।

इधर, ममता ने आरोप लगाया है कि उसे अक्सर घर के लोग प्रताड़ित करते थे। पहले तो उसने खुद भाग जाने का मन बनाया था लेकिन मिश्का के लगाव के कारण उसे भी वह साथ ले जा रही थी। इधर, मिश्का भी अगवा करने वाली ममता को बुआ कह रही है।

दिल्ली से अपनी बेटी को पटना लेने आए मिश्का के पिता मनोज खरबंदा कहते हैं कि उन्होंने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि नौकरानी ही उनकी बेटी को अगवा कर लेगी। उनका कहना है कि वह बेटी के मिलने पर ईश्वर के शुक्रगुजार हैं और बिहार व दिल्ली पुलिस को भी धन्यवाद देते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here