पटना ।। बिहार में लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और इसमें व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए सरकार लोगों को श्याम बेनेगल की फिल्म ‘वेलडन अब्बा’ दिखाएगी।

राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इस फिल्म में कई संदेश हैं, जिसे सरकार जन-जन तक पहुंचाना चाहती है। रविवार को यह फिल्म सूचना भवन में राज्य के मुख्य सचिव और सभी विभागों के प्रधान सचिव के लिए दिखाई गई थी। फिल्म देखने के बाद ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव संतोष मैथ्यू ने कहा कि फिल्म ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई जानी चाहिए, ताकि लोंग सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हो सकें और उनका लाभ उठा सकें। इसलिए फिल्म की सीडी सभी प्रखंडों को उपलब्ध करवाने और गांवों में फिल्म बड़े स्तर पर दिखाने का निर्णय लिया गया है।

मार्च, 2010 में सिनेमाघरों में आई यह फिल्म आम लोगों के अधिकारों तथा सूचना के अधिकार पर केंद्रित है। फिल्म दिखाती है कि आम आदमी को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है और नौकरशाही किस तरह झूठ को सही साबित करती है। बोमन ईरानी, मिनिषा लाम्बा अभिनीत इस फिल्म में सूखे की मार झेल रहे गांव में एक कुआं कागज पर ही बना दिया जाता है। बाद में लोग कुएं की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराते हैं और फिर अपना हक लेकर रहते हैं।

राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव राजेष भूषण के अनुसार, फिल्म का संदेश स्पष्ट है। योजनाओं में व्याप्त खामियों को जनता की जागरूकता से कैसे दूर किया जा सकता है, उसे इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। फिल्म के जरिये लोगों को इस बारे में जल्दी समझाया जा सकता है।

कुछ लोग हालांकि इस कार्य को मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा से जोड़कर देखते हैं, जो नौ नवम्बा से शुरू होने वाली है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here