सासाराम ।। बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना में जल संसाधन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने गए पुलिसकर्मियों पर आक्रोशित लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की तथा पुलिस के दो वाहनों को फूंक दिया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि तार बंगला क्षेत्र स्थित जल संसाधन विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। बुधवार शाम को अतिक्रमण हटाने गये पुलिसकर्मियों पर लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और वहां खड़ी पुलिस की जीप और वैन को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

इधर, लोगों का कहना है कि इस वर्ष दूर्गा पूजा के मौके पर इस जमीन पर प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसे प्रशासन को नहीं हटाना चाहिये।

इधर, रोहतास के पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि इस मामले में स्थानीय लोगों से बातचीत चल रही है और मामला जल्द ही सुलझ जायेगा। 

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी गुरुवार को स्थानीय थाने में दर्ज करा दी गई है, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here