पटना ।। धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर बिहार के बाजार सज-धजकर पूरी तरह तैयार हैं। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर छोटी-छोटी दुकानें सज चुकी हैं तो इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है।

इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उपहारों की भरमार है। कहीं बैंकाक घूमने का ऑफर है तो कहीं ‘सबकी किस्मत, सबकी जीत’ जैसे ऑफर का स्क्रैच कार्ड ग्राहकों को थमाया जा रहा है।

पटना में कई नामी-गिरामी कम्पनियों के शोरूम्स को बाहर टेंट लगाकर आकर्षक ढंग से सजा दिया गया है। दीपावली के मौके को हर कम्पनी ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है। अपने-अपने उत्पादों की अधिक से अधिक बिक्री के लिए कम्पनी वाले कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते। ग्राहक भी खरीददारी के पहले सभी कम्पनियों के उत्पादों और स्कीम को तौल-मोल कर उन पर अपनी पारखी नजरें गड़ाए हैं।

पटना के व्यवसायिक जानकार कहते हैं कि महंगाई के बावजूद ग्राहकों के आने से कम्पनी वाले खासे उत्साहित हैं। उनका कहना है कि ग्राहकों का सबसे अधिक रुझान एलसीडी, माइक्रोवेव अवन, वॉशिंग मशीन की ओर देखने को मिल रहा है।

दीपावली के मौके पर फिलिप्स कम्पनी ने डीलरों और ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया है। पटना में फिलिप्स कम्पनी के शाखा प्रबंधक फिरोज कहते हैं कि एक साथ 20 एलसीडी लेने पर कम्पनी की ओर से बैंकाक यात्रा कराई जाएगी। वह कहते हैं कि ग्राहकों के लिए एक एलसीडी और एक एलईडी की खरीद पर वीडियोकॉन का सेट टॉप बॉक्स दिया जा रहा है।

इधर, व्हर्लपूल कम्पनी की ओर से ग्राहकों के लिए ‘सबकी किस्मत सबकी जीत’ ऑफर चलाया जा रहा है। कम्पनी के एक कर्मचारी के मुताबिक कम्पनी के उत्पाद खरीदने पर 2300 रुपये का ट्रैवल पैक जरूर मिलेगा कम्पनी की ओर से ग्राहकों को दो तरह के स्क्रेच कॉर्ड भी दिए जा रहे हैं। पहले कॉर्ड के तहत चादर, तौलियों का जोड़ा और इस्त्री है तो दूसरे कार्ड के तहत 25,000 ग्राहकों को एसी खरीदने पर 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

इसी प्रकार ग्राहकों को उपहरों की बौछार में पैनासॉनिक कम्पनी भी पीछे नहीं है। कम्पनी एलसीडी खरीदने पर यात्रा बैग और इलेक्ट्रॉनिक राइस कुकर दे रही है। एलजी भी इस दौड़ में ग्राहकों को विशेष पैकेज उपलब्ध करा रहा है। एलजी कम्पनी के एक शोरूम के प्रबंधक कहते हैं कि एलजी के कोई भी उत्पाद खरीदने पर ग्राहकों को ऑफर दिए गए हैं।

ग्राहकों द्वारा 235 लीटर का फ्रिज खरीदने पर कंटेनर सेट तो एक टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन खरीदने पर स्टीम आयरन मुफ्त मिल रही है।

इधर, एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार का कहना है कि एलसीडी और एलइडी की बिक्री तो हो ही रही है लेकिन छात्र वर्ग में लैपटॉप लेने की होड़ मची है। वह कहते हैं कि कम बजट वाले ग्राहक उपहारों की परवाह किए बिना सैंडविच मेकर, इस्त्री, रंगीन टीवी और डीवीडी प्लेयर भी खरीद रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here