नई दिल्ली ।। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने यहां गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने भोपाल के बीआरटीएस कॉरीडोर की पुनरीक्षित योजना के लिए 121 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी।

गौर के अनुसार कमलनाथ ने उन्हें बताया कि प्रदेश के 33 शहरों में केंद्र सरकार की सहायता से चलाई जा रही यूआईडीएसएमटी योजना के तहत विकास कार्यो के लिए 20 शहरों को द्वितीय किस्त के रूप में 171 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

गौर ने कमलनाथ से प्रदेश के 19 शहरों की नई पेयजल योजनाओं के लिए 642 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने का भी आग्रह किया, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दी। इसके अलावा इंदौर की रिवर साइड कॉरीडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए 97 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर भी सहमति दी गई।

गौर ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के छह शहरों की 47 योजनाओं की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए राशि की मांग की। इस पर कमलनाथ ने आठ करोड़ 22 लाख रुपये स्वीकृत करने पर सहमति दी। कमलनाथ ने खंडवा और शिवपुरी नगर की जल प्रदाय योजनाएं जन भागीदारी के आधार पर क्रियान्वित करने के लिए एक करोड़ 68 लाख रुपये स्वीकृत किए।

गौर ने कमलनाथ से सागर में आवागमन में सुधार के लिए सागर तालाब के चारों ओर चकराघाट से बस स्टैंड तक रिंग रोड बनाने के लिए केंद्रीय सहायता का आग्रह किया। गौर ने सागर में ही लोहिया पार्क के विस्तार और सुधार के लिए केंद्रीय सहायता दिए जाने का आग्रह किया, जिस पर कमलनाथ ने दोनों प्रस्तावों की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजने को कहा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here