चण्डीगढ़ ।। चण्डीगढ़ के नगर निगम चुनावों की सोमवार को शुरू हुई मतगणना के प्रारम्भिक परिणामों में कांग्रेस अपने प्रतिद्वंद्वी गठबंधन भारतीय जनता पार्टी-शिरोमणि अकाली दल (भाजपा-एसएडी) से पिछड़ती नजर आ रही है।
26 वार्डो के लिए हो रही मतगणना में 11:00 बजे तक भाजपा-अकाली गठबंधन के उम्मीदवारों ने कम से कम 16 सीटों पर विजय हासिल की या फिर उन पर बढ़त बनाए हुए थे।
सत्तारुढ़ कांग्रेस को अब तक सात सीटों पर विजय हासिल हुई है।
इन परिणामों को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है। पूर्व मेयर अनु चरथ, हरमोहिंदर सिंह लकी, देविंदर सिंह बाबला सहित अधिकतर पराजित उम्मीदवार बंसल के करीबी बताए जा रहे हैं।
बाकी के तीन वार्डो में से दो में निर्दलीय एवं एक में बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार आगे है।