रायपुर ।। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ कई वर्षो तक 11 फीसदी आर्थिक विकास दर बरकरार रख सकता है। 

सिंह ने आईएएनएस से कहा, “लौह अयस्क समृद्धि क्षेत्रों के नक्सलवाद से प्रभावित होने के बावजूद वर्तमान आर्थिक विकास दर 11.47 फीसदी है और यदि आप पिछले पांच साल का हिसाब लगाएं तो राज्य की आर्थिक विकास दर 10.5 फीसदी रही है। राज्य के पास अगले कई साल तक 11 फीसदी से अधिक विकास दर बनाए रखने की क्षमता है।”

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पास देश के 20 फीसदी लौह अयस्क और कोयला भंडार होने का अनुमान है।

उन्होंने कहा, “राज्य की आर्थिक बुनियाद मजबूत है और इससे कई साल तक उच्च विकास दर बनाए रखने में मदद मिलेगी।”

उन्होंने कहा, “राज्य के विकास में हर कारोबारी क्षेत्र भूमिका निभा रहा है। यहां तक कि पिछले कारोबारी साल में कृषि क्षेत्र का विकास 4.5 फीसदी की दर से हुआ और इस साल इसके 6.5 फीसदी की दर से विकास करने का अनुमान है।”

उन्होंने कहा कि राज्य के जो क्षेत्र अधिक पिछड़े हुए हैं, वहां भी जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि तीन साल पहले राज्य को खानों से सलाना 300 करोड़ रुपये की रॉयल्टी मिलती थी, लेकिन यह राशि अब बढ़कर 1,800 करोड़ रुपये हो गई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here