रायपुर ।। अर्ध सुरक्षा बल एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के एक तलाशी दल ने सोमवार को नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले के वन क्षेत्र में एक मार्ग पर पड़े पांच बम बरामद किए हैं।

पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, “कोइलीबेरा इलाके में जंगल से होकर गुजर रहे एक मार्ग पर टिफिन बम रखे हुए थे। इन बमों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला बल के एक तलाशी दल द्वारा बरामद किया गया।”

अधिकारी ने कहा, “तीन बम लगभग चार-चार किलोग्राम के थे और दो बम लगभग दो-दो किलोग्राम के। सभी बमों को तत्काल निष्प्रभावी कर दिया गया। यदि ये बम फट जाते तो इनका विनाशकारी परिणाम होता।”

पुलिस अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों ने पुलिस के उस दल को निशाना बनाने के लिए बम रखे थे, जो सुलांगी के जंगली इलाके की नियमित तलाशी पर निकलता है।

ज्ञात हो कि बस्तर क्षेत्र के तहत कांकेर, बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले आते हैं। कुल 40,000 वर्ग किलोमीटर के विस्तार वाले इस बस्तर क्षेत्र पर नक्सलियों का 1980 के दशक के अंत से ही प्रभुत्व है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here