नई दिल्ली ।। भारतीय रेलवे ने दिल्ली में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात को हुए हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इसमें एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी। 

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आईएएनएस को शुक्रवार को बताया, “इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और रपट एक सप्ताह के भीतर सौंपी जाएगी।”

राजस्थान के कोटा शहर निवासी भगवान पोरवाल बुधवार रात इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ते समय फिसलकर प्लेटफार्म और रेलगाड़ी में लगे पायदान के बीच में आ गया। वह वहां दो घंटे तक फंसा रहा और बाद में अस्पताल ले जाते समय ज्यादा रक्त बह जाने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बी. एस. गुर्जर ने कहा कि भगवान को बचाने की हर सम्भव कोशिश की गई।

गुर्जर ने आईएएनएस को बताया, “हमने अपनी तरफ से जितना हो सकता था उतना किया लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here