नई दिल्ली, Hindi7.com ।। बीते गुरूवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत हो गई। कैम्पस में फैशनेबल कपड़ों को पहनकर आये विद्यार्थियों से कैम्पस की रौनक देखते ही बनती थी। हालांकि छात्र-छात्राएं थोड़ा घबराए लग रहे थे, लेकिन साथ ही सभी के चेहरे पर उत्साह साफ दिख रहा था।

कॉलेज में अपने क्लासेज अटैंड करने के बाद विद्यार्थी अपने दोस्तों से मिलने अन्य कॉलेजों में पहुंचे। कॉलेज के पहले दिन प्रशासन की ओर से भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह पुलिसकर्मी, पीसीआर की गाड़ियां और प्रॉक्टोरियल टीम के वाहन दौड़ते नजर आ रहे थे। डीयू के डिप्टी प्रॉक्टर ओमपाल सिंह ने कहा कि नार्थ कैम्पस में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। डीयू कैम्पस और कॉलेजों में चप्पे-चप्पे पर पुसिल तैनात थी। डीयू के नार्थ कैम्पस कालेजों में दस थानों की पुलिस तैनात की गई थी।

कॉलेज के पहले दिन छात्र-छात्राएं कॉलेज के प्रांगन, कॉरिडोर और कॉमन रूम में नये-नये दोस्त बनाने और मस्ती करने के मूड में दिखे। उधर, कॉलेज संघों की ओर से फ्रैशर्स को गेट पर ही चॉकलेट और फूल देकर स्वागत किया जा रहा था। कई कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।

विद्यार्थियों में रैगिंग को लेकर भी थोड़ा डर था, लेकिन कैम्पस की व्यवस्था देखकर यह डर भी जाता रहा। कॉलेज में पहले दिन ओरिएंटेशन का कार्यक्रम था। सभागार छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से खचाखच भरा था।

एनएसयूआई की छात्र नेता दीपिका देशवाल ने अपने साथियों के साथ हंसराज कॉलेज, खालसा कॉलेज, रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा हाउस और एसआरसीसी में नए विद्यार्थियों को तिलक लगाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here