नई दिल्ली ।। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह से ही काफी तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में इतनी जबरदस्त बारिश हो रही है कि सड़कों पर कई-कई फिट पानी भर गया है।रिंग रोड सहित लगभग सभी सड़कों पर यातायात या तो जाम हो गया है या सरकने की स्थिति में है। ट्रफिक की ऐसी दशा के कारण बच्चों को स्कूल और लोगों को दफ्तर जाने में परेशानी हो रही है। सड़कों पर जल जमाव और सब वे की खराब दशा के कारण लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव के कारण ट्रैफिक बुरी तरह जाम लग गया। अक्षरधाम मंदिर, सरिता विहार, नेहरू प्लेस, आईटीओ, आश्रम, द्वारका और कड़कड़डूमा के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी ट्रैफिक जाम की खबरें हैं। सड़कों पर पानी का इतना भराव है कि मानों कोई नदी बह रही हो।बारिश की वजह से यायातात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर गाड़ियों की लम्बी-लम्बी कतारें बन गई हैं, जो किसी रेंगते अजगर की तरह प्रतीत होता है। कई गाड़ियां तो बीच रास्ते में ही बंद हो गई हैं। राजधानी की ट्रैफिक पर एक तरह से ब्रेक लगा गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here