नई दिल्ली, Hindi7.com ।। दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर गुरूवार सुबह सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल ने अपनी एके-47 से साथी कॉन्स्टेबल लड़की पर दनादन फायरिंग कर दी और बाद में खुद को भी गोली से उड़ा लिया। घटना सुबह करीब सवा सात बजे की है। स्टेशन पर सुबह-सुबह यात्रियों की काफी भीड़ मौजूद थी।

सुबह करीब सवा सात बजे दोनों के बीच प्लेटफॉर्म पर ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने महिला सहकर्मी पर फायरिंग कर दी।

बाहर आकर कॉन्स्टेबल ने खुद को भी गोल मार ली। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाद में कॉन्स्टेबल की मौत हो गई।

बताया जाता है कि दोनों में दोस्ती थी। इस घटना को एकतरफा प्यार के नतीजे के रूप में भी देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, महिला कॉन्स्टेबल रात की ड्यूटी पर थी, जबकि पुरुष कॉन्स्टेबल सुबह की ड्यूटी पर था।

एक चश्मदीद के अनुसार, वर्दी में मौजूद सीआईएसएफ की एक लेडी कॉन्स्टेबल अपने साथी कॉन्स्टेबल से प्लेटफार्म नंबर दो पर बेंच पर बैठकर बात कर रही थी। अचानक ही दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में आपा खो बैठे कॉन्स्टेबल ने अपनी एके-47 से लेडी कॉन्स्टेबल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।

अडिशनल डीसीपी मेट्रो भैरों सिंह गुर्जर ने बताया कि घटना के दौरान कुल सात राउंड फायरिंग हुई है। फायरिंग के दौरान चली गोलियां किसी और को नहीं लगीं हैं। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय लड़के की भी मौत हो गई। इनके शव लाल बहादुर अस्पताल में रखे गए हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किसे कितनी गोलियां लगी हैं।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता रोहित कटियार ने बताया कि लेडी कॉन्स्टेबल की पहचान एनवीएस तेजा और हमलावर कॉन्स्टेबल की बीएम पिल्लई के रूप में हुई है।

लड़की आंध्र प्रदेश की, जबकि लड़का केरल का रहने वाला है। घटना के पीछे लव एंगल माना जा रहा है। दोनों 2009 में सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे। हमलावर कॉन्स्टेबल की यमुना बैंक स्टेशन पर तैनाती थी, जबकि लड़की किसी अन्य स्टेशन पर नाइट ड्यूटी पूरी कर यमुना बैंक स्टेशन पहुंची थी। यहां से उसे इंदिरा पुरम में सीआईएसएफ कैंप जाने वाली बस लेनी थी, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here