कोलकाता ।। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी हावड़ा से धनबाद को जाने वाली सुपरफास्ट दोमंजिली रेलगाड़ी को यहां के हावड़ा स्टेशन से शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

पूर्व रेलवे के एक बयान के अनुसार 12383 अप/12384 डाउन पूर्ण वातानुकूलित हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी।

इस रेलगाड़ी में कुल नौ डिब्बे होंगे जिनमें से सात डिब्बे वातानुकूलित दोमंजिली चेयर कार के रूप में होंगे। प्रत्येक डिब्बे में 128 सीटें होंगी और दो जेनरेटर कार होंगी।

इस रेलगाड़ी को अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने की अनुमति प्राप्त है। यह हावड़ा से बर्दवान होते हुए कॉर्ड लाइन से गुजरेगी।

इस रेलगाड़ी के लिए बुकिंग सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों पर शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।

यह रेलगाड़ी धनबाद से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह पांच रवाना होगी और 9.15 बजे सुबह हावड़ा पहुंचेगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here