पटना ।। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति व पार्टी को अपने कार्यक्रम चलाने की स्वतंत्रता है। इस पर टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए।

पटना में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी के व्यक्तिगत कार्यक्रम पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता दल-युनाइटेड और भाजपा के बीच गठबंधन है और रहेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए अब तक प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा नहीं की है और न ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों ने इसकी कोई घोषणा की है। जब घोषणा होगी तब वह प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद की उन्हें कोई महत्वाकांक्षा नहीं है और न ही इसके लिए उनके मन में कोई भाव है। उनके लिए बिहार की सेवा ही बड़ी सेवा है जो वह कर रहे हैं।

‘जनता दरबार’ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने कहा कि भूकम्परोधी मकान बनाना आज आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि पटना में जिस तरह लोग घर बना रहे हैं वे खुद दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भूकम्परोधी मकान बनाने तथा इस सम्बंध में आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह मानने की भी अपील की। उन्होंने इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here