हैदराबाद ।। हैदराबाद पुलिस ने रविवार को तेलंगाना आंदोलन के एक दलित समर्थक पर हमला करने पर आंध्र प्रदेश के एक मंत्री और उनके सहयोगियों पर मामला दर्ज किया।

पीड़ित की शिकायत पर सिकंदराबाद के तुकरामगेट पुलिस स्टेशन में श्रम मंत्री डी. नगेंद्र और उनके सहयोगियों पर अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियमत के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

हमले में घायल श्रवण कुमार ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

ज्ञात हो कि एक पृथक तेलंगाना के समर्थन में कुछ प्रदर्शनकारियों ने मंत्री से इस्तीफे की मांग की और जब वह एक समारोह में हिस्सा ले रहे थे तो उनके काफिले पर अंडे फेके। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस पर मंत्री के सहयोगियों ने तीन युवकों को पीटा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here