श्रीनगर ।। जम्मू एवं कश्मीर नगरपालिका के 4000 से अधिक कर्मचारी संशोधित नियमों के अनुसार मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को 12वें दिन भी हड़ताल पर रहे।

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि ने कहा “शहर के सभी 17 निकायों में कोई काम नहीं हो रहा है। हम सात अक्टूबर से हड़ताल पर हैं। साल 2008 में शहरी विकास विभाग के पुनर्गठन के बाद से हमें संशोधित नियमों के अनुसार वेतन नहीं मिला है।”

प्रदर्शनकारियों ने प्रेस एन्क्लेव रेजीडेंसी रोड़ पर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं शहरी विकास विभाग के अधिकोरियों का कहना है कि कई नगरपालिकाओं में अवैध नियुक्तियां हुई हैं, जिसकी वजह से वेतन की समस्या पैदा हो गई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here