जम्मू ।। जम्मू एवं कश्मीर सरकार की नई भर्ती नीति का जम्मू के विभिन्न इलाकों में विरोध कर रहे 50 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। नई नीति के अनुसार सरकारी नौकरियों में नई भर्ती पर वेतन में 50 फीसदी कटौती की योजना है।

भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद बुधवार को बड़ी संख्या में छात्र नागरिक सचिवालय के प्रांगण में पहुंचने में सफल हो गए। सचिवालय के मुख्य द्वार की ओर जाते समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “उन्होंने सचिवालय के आसपास लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है।”

जम्मू में छात्र अक्टूबर लाई गई राज्य सरकार की नई भर्ती योजना का विरोध कर रहे हैं। इसमें नई भर्ती के दो साल तक वेतन में 50 फीसदी, अगले तीन वर्षो तक 25 फीसदी कटौती की योजना है। इसके अलावा पांच साल के बाद सरकारी नौकरी स्थायी होगी।

सचिवालय के बाहर नेशनल कांफ्रेंस एवं कांग्रेस सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायकों शाम चौधरी एवं सुखनंदन को धरना देते हुए पुलिस ने जबरदस्ती उठा दिया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here