श्रीनगर ।। जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे लुढ़क गया है लेकिन मौसम विभाग ने शुक्रवार से कश्मीर घाटी में मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की है।

स्थानीय मौसम विभाग में निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस से कहा, “अरब सागर से आ रही नमी घाटी में आज भी रहेगी। यहां पर पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय बना हुआ है। इस वजह से मैदानी में बारिश एंव ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी अगले 24 घंटे तक जारी रहेगी।”

उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर से मौसम में सुधार आने लगेगा।

गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 4.8 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अन्य अधिकारी ने कहा, “गुलमर्ग में यह शून्य से 1.8 डिग्री नीचे और पहलगाम में न्यूनतम 4.4 डिग्री दर्ज किया गया”

बर्फीली हवाओं के चलने से घाटी में तापमान में कमी आई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here