रांची ।। नक्सलियों ने दो दिवसीय बंद के दौरान 24 घंटे के अंदर झारखण्ड में दूसरी बार पटरी को उड़ा दिया। यह बंद शीर्ष नक्सली नेता किशनजी के मारे जाने के विरोध में आयोजित किया गया है।

पुलिस के अनुसार यह विस्फोट रविवार देर रात निशितपुर एवं मतारी रेल स्टेशनों के मध्य हुआ। बम इतना शक्तिशाली था कि इसके विस्फोट से पटरी पर गड्ढा बन गया और ऊपर से गुजर रहा विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गया। मरम्मत का कार्य जारी है।

इससे पहले नक्सलियों ने रविवार तड़के राज्य में दो स्थानों पर पटरियों को निशाना बनाया था।

बंद के कारण राज्य के कई जिलों में खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। लम्बी दूरी की बस सेवाओं के न चलने से राज्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो पर भी यातायात प्रभावित हुआ। बंद के कारण कोयले की ढुलाई एवं खनन गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here