श्रीनगर ।। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सोमवार को जमकर हंगाम किया। पीडीपी ने सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस के एक कार्यकर्ता की पिछले सप्ताह कथितरूप से हिरासत में हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से इस्तीफे की मांग की।

एक विपक्षी सदस्य ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर टेबल फैन उछाला, जबकि अन्य सदस्यों ने माइक उखाड़े और कागजात फाड़ डाले।

विधानसभा में पूरी तरह हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। विपक्षी सदस्य अपनी सीटों से खड़े हो गए और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करने लगे। विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता सईद मुहम्मद यूसुफ की मौत के पीछे के रहस्य को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने शांति बनाए रखने के लिए सदस्यों से बार-बार अनुरोध किया। लेकिन सदस्य शांत नहीं हुए। लिहाजा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद अकबर लोन को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।

ज्ञात हो यूसुफ की 30 सितम्बर को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। यूसुफ को स्थानीय पुलिस की अपराध शाखा ने अब्दुल्ला के आवास से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here