तिरूवनंतपुरम ।। टेक्नोपार्क सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) परिसर दो नए खंडों पर काम पूरा कर चुकी है। इसपर लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

टेक्नोपार्क के व्यापार विकास प्रबंधक एम. वासुदेवन ने आईएएनएस से कहा, “हमारे कुछ पुराने ग्राहकों ने कारोबारी विस्तार करने के लिए और कुछ नई कम्पनियों ने अपनी इकाई यहां लगाने के लिए हमसे सम्पर्क किया है। हम जल्द ही नए खंड के लिए दर की घोषणा कर देंगे।”

दोनों नए खंडों के साथ ही आईटी परिसर का क्षेत्रफल 60 लाख वर्ग फुट हो गया।

अभी इस परिसर में 245 आईटी कम्पनियां काम कर रही हैं, जिसमें 35 हजार से अधिक कर्मचारी हैं।

उन्होंने कहा, “हमारे पास और 90 एकड़ भूखंड है। इसका विकास तीसरे चरण में किया जाएगा।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here