भोपाल ।। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कर्ज में डूबे एक परिवार के चार सदस्यों ने सल्फास की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की है

। सभी की हालत गम्भीर है और हमीदिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार कोहेफिजा थाना क्षेत्र के चिनार अपार्टमेंट में रहने वाले अकील अहमद ने पिछले दिनों बड़ी रकम कर्ज पर ली थी, मगर वह समय पर कर्ज नहीं चुका सका। लिहाजा उन पर सूदखोर का दबाव बढ़ा और उन्होंने सोमवार की शाम को अपने तीन बेटों इम्तियाज, मुस्तफा व अब्दुल कादिर के साथ सल्फास की गोलियां खा लीं।

अहमद ने जब अपने बेटों के साथ सल्फास की गोलियां खाईं उस समय उनकी पत्नी किसी रिश्तेदार के घर गई थी। शाम को उसने जब पति व बेटों के मोबाइल पर फोन लगाया तो वे बंद मिले। बाद में उसने एक रिश्तेदार को घर भेजा तब हकीकत का पता चल सका।

अहमद द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है, “हम इज्जतदार लोग है, कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं, इससे आत्मग्लानी है और आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।”

कोहेफिजा थाने के प्रभारी धर्मेद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि चारों को गम्भीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अब उनकी हालत में सुधार है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here