भोपाल ।। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के दो गांवों में एक माह के भीतर मलेरिया से 24 बच्चों की मौत हुई है, मरने वालों में 20 बालिकाएं हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इन मौतों के खिलाफ शुक्रवार को सीधी जिला मुख्यालय पर धरना देने का ऐलान किया है।
नेता प्रतिपक्ष के प्रवक्ता डा. महेंद्र सिंह चौहान ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया है कि कांग्रेस नेता अजय सिंह ने सीधी विकास खंड के पवाई व चौपाल खतुहा गांव का दौरा किया है। ये दोनों गांव जनजाति बहुल हैं। दोनों गांवों में मलेरिया ने विकराल रूप धारण कर लिया है और पिछले एक माह में 24 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें से 20 बालिकाएं हैं।
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि एक तरफ राज्य सरकार ‘बेटी बचाओ’ अभियान चला रही है, वहीं बेटियां मर रही हैं, जिसकी सरकार को कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ अपने प्रचार-प्रसार में लगी रहती है, जबकि हकीकत कुछ और ही है। 24 बच्चों की मौत के मुद्दे को लेकर सिंह शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना देंगे।