नरसिंहपुर/जबलपुर ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मध्य प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो की हालत पर चिंता जताते हुए कहा है कि वह इन मार्गो की हालत पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखेंगे।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जागृति के लिए जनचेतना रथयात्रा पर निकले आडवाणी ने शनिवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव मे जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि जबलपुर से आते वक्त कुछ किलोमीटर का रास्ता बड़ा खस्ताहाल था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बताया कि यह हाल पूरे प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गो का है।

जनसभा में आडवाणी ने कहा कि उन्होंने चौहान से कहा है कि वह राज्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो की स्थिति का उन्हें ब्योरा दें। वह इस सम्बंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखेंगे।

इसके पहले आडवाणी ने जबलपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में सूचना का अधिकार कानून की समीक्षा किए जाने सम्बंधी मनमोहन सिंह के बयान पर कहा कि आरटीआई में सरकार किसी भी तरह का बदलाव करती है तो उनकी पार्टी इसका विरोध करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आरटीआई हथियार बन गया है। पिछले कुछ सालों में इसके जरिए कई मामले उजागर हुए है। अब प्रधानमंत्री इस कानून की समीक्षा की बात कह रहे हैं, जो ठीक नहीं है। सरकार इस कानून में किसी तरह का बदलाव करती है तो भाजपा इसका विरोध करेगी।

आडवाणी ने केंद्र सरकार को एक बार फिर भ्रष्ट सरकार करार देते हुए लोकसभा के आगामी सत्र में कालेधन पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार यह भी बताए कि काला धन वापस लाने के लिए उसने क्या कोशिशें की है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की दूसरी बार सरकार बनने से पहले आम चुनाव में वादा किया गया था कि 100 दिनों के भीतर कालाधन वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, मगर अब तक कुछ नहीं हुआ है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here