भोपाल ।। मध्य प्रदेश में धनतेरस के दिन बाजार गुलजार रहे और सभी ने जमकर खरीददारी की। ऑटोमोबाइल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन और आभूषणों की देर रात तक खरीददारी का दौर चलता रहा। राज्य में धनतेरस के अवसर पर पांच अरब रुपये से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है।

धनतेरस के मौके पर बाजारों की रौनक देखते बन रही थी। बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और बुजुर्ग लोग बाजारों में नजर आए और ऐसा लगा मानों पूरा शहर ही बाजारों में पहुंच गया हो। सभी ने अपनी योजना और आर्थिक स्थिति के मुताबिक धनतेरस पर खरीददारी की ।

राजधानी भोपाल के प्रमुख बाजार न्यू मार्केट, कोलार, पुराना भोपाल सहित अन्य बाजारों में सोमवार को सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। सोमवार को 1,400 कारें और 3,500 दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। सिर्फ राजधानी भोपाल में ही लगभग दो अरब रुपये के कारोबार होने का अनुमान है। ऑटोमोबाइल में 75 करोड़ रुपये, गहने और आभूषणों की खरीददारी में 30 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स में 35 करोड़ रुपये तथा बर्तन में 10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। इसी तरह इदौर में लगभग दो अरब का कारोबार हुआ है।

ग्वालियर में ज्वैलरी के साथ ऑटो मोबाइल, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में लागों ने जमकर खरीददारी की। यहां लगभग 35 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने का अनुमान है। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में 11 करेाड़ रुपये, इलेक्ट्रॉनिक्स में चार करोड़ रुपये, गहने और आभूषण की खरीददारी में आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीददारी हुई है।

इसके अलावा जबलपुर, उज्जैन, सहित अन्य शहरों में भी लोगों ने धनतेरस के मौके पर जमकर खरीददारी की। कपड़ा बाजारों में भी कारोबार जमकर हुआ। लोगों ने बर्तन व पटाखे की भी जमकर खरीददारी की।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here