जबलपुर ।। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक धार्मिक स्थल पर हुए आयोजन के बाद दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। ऐहतियात के तौर पर दो थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, पानदरीबा इलाके में स्थित मक्रवाहनी मंदिर में रविवार रात महाआरती हुई। इसके बाद एक समुदाय ने दूसरे पर संत के पोस्टर फाड़ने का आरेाप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में इस विवाद ने नारेबाजी व पथराव का रूप ले लिया।

घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों के अलावा कलेक्टर गुलशन बामरा ने भी मौके का मुआयाना किया।

उन्होंने बताया है कि इलाके के कोतवाली व लार्डगंज थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। सोमवार को ईद होने के कारण जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here