रायसेन ।। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक किसान ने 39 हजार रुपये के बिजली बिल से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। प्रशासन ने हालांकि मृतक को किसान मानने से इंकार करते हुए कहा कि आत्महत्या का कारण बिजली का बिल नहीं है।

गौहरगंज तहसील के सिलानी गांव के किसान गजराज सिंह के घर पर पिछले दिनों बिजली विभाग ने दबिश देकर बिजली चोरी पकड़ी थी। इस पर विभाग ने 39 हजार की वसूली का नोटिस भेजा था। गजराज की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसने जहरीला पदार्थ पीकर जान दे दी।

गजराज की पत्नी पुनिया बाई का कहना है कि बिजली विभाग का नोटिस आने के बाद से ही उनके पति परेशान थे, वह अपनी जमीन गिरवी रखना चाहते थे मगर सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि वह रिश्तेदारों से मदद लेने का प्रयास कर ही रही थीं कि उनके पति ने जहरीला पदार्थ पीकर जान दे दी ।

वहीं दूसरी ओर गौहरगंज के अनुविभागीय अधिकारी आर. एस. गोहिला ने सेामवार को आईएएनएस से कहा कि जांच में मालूम हुआ है कि गजराज के पास जमीन नहीं है, वहीं गांव के कई अन्य लोगों को भी बिजली विभाग ने नोटिस दिया है।

उन्होंने कहा कि गजराज की आत्महत्या की वजह बेटे से विवाद भी हो सकती है। मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर प्रशासन मामले की जांच कराएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here