भोपाल ।। अखिल भारतीय कालिदास समारोह उज्जैन में छह से 12 नवंबर तक आयोजित होगा। यह आयोजन कलश यात्रा से शुरू होगा। समारोह में पाश्र्व गायिका अनुराधा पोडवाल, शास्त्रीय गायक पंडित जसराज सहित कई प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

समारोह की केंद्रीय समिति की बैठक मंगलवार को संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें तय किया गया कि समारोह में शोध संगोष्ठी के चार सत्र होंगे। इनमें अंतर्विश्वविद्यालयीन एवं अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

समारोह से पहले विद्यालयों, महाविद्यालयों स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों के साथ कलश-यात्रा निकाली जाएगी। इस समारोह में बेटी बचाओ अभियन के तहत ‘बेटी है तो कल है’ नाटक का भी मंचन किया जाएगा।

समारोह से पहले पांच नवंबर को नान्दी पाठ कार्यक्रम के अंतर्गत अनुराधा पोडवाल का गायन होगा। छह नवम्बर को ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम’ पर यक्षगान शैली में नाटक, सात नवम्बर को कालिदास सम्मान अलंकरण के साथ नाटक एवं वादन, आठ नवम्बर को शास्त्रीय गायन एवं मणिपुरी नृत्य, नौ नवम्बर को कथक एवं ओडिशी नृत्य नाटिका, 10 नवंबर को पं़ जसराज का गायन व मैहर बैंड द्वारा वादन एवं गायन, 11 नवंबर को हिंदी नाटक का मंचन और 12 नवंबर को सितार वादन एवं द्विभाषी नाटक ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी दिन पं़ सूर्यनारायण व्यास एवं महाकवि कालिदास व्याख्यान माला एवं संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here