ठाणे, Hindi7.com ।। महंगाई डायन पूरे देश को खाये जा रही है, लेकिन सरकार के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही। बढ़ती महंगाई से परेशान होकर एक वृद्ध व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है।

घटना मुंबई के पास ठाणे की है। यहां 62 साल के एक बुजुर्ग ने महंगाई से तंग आकर अपनी जान दे दी। बुज़ुर्ग का नाम भीमराव भंडारे है, जो एक निजी कंपनी में काम करते थे। भंडारे दो साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे।

भंडारे लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान थे, जिसके कारण वह अपना खर्चा चलाने में दिक्कत महसूस कर रहे थे। आखिरकार तंगहाली से परेशान होकर उन्होंने फांसी लगा ली। भीमराव ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने सरकार को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

गौरतलब है कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद इस सप्ताह खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। इस सप्ताह के आरंभ में जहां महंगाई की दर 8.04 फीसदी थी, वहीं अब बढ़कर 9.90 फीसदी हो गई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here