इम्फाल ।। मणिपुर में गुरुवार को विभिन्न विद्रोही गुटों के 57 विद्रोहियों ने मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह की मौजूदगी में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

मणिपुर के पुलिस प्रमुख वाई. जॉयकुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया, “आत्समर्पण करने वाले विद्रोहियों में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड-खपलांग, युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट और कुछ अन्य गुटों से सम्बंधित हैं।”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विद्रोहियों ने इस मौके पर बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज सौंपे।

मुख्यमंत्री ने आत्मसमर्पण के लिए विद्रोहियों को तैयार करने और राज्य के गुमराह युवकों को पुनर्वास कार्यक्रमों के जरिए मदद करने पर पुलिस की सराहना की।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here